मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। छ माह से विद्युत पोल टूटे होने से मांडा भक्तान मोहल्ले की बिजली बाधित है, लेकिन विभागीय अधिकारी सूचना के बावजूद टूटा विद्युत पोल ठीक नहीं कर रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
मा़डारोड विद्युत उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास भक्तान मोहल्ले का एक विद्युत पोल छ माह से टूटा हुआ है । इस पोल से लगभग दस उपभोक्ताओं की आपूर्ति बाधित चल रही है । मोहल्ले के लोगों ने विभागीय अधिकारियों को कई बार मामले की जानकारी दी, लेकिन टूटा पोल ठीक नहीं हो पाया। मामले में मांडा रोड उपकेंद्र के जेई पीके मिश्रा का कहना है कि अभी वे नये हैं, मामले की जानकारी नहीं थी । जांच कराकर टूटा पोल ठीक कराया जाएगा ।