लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश में आज से फिर मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। यूपी में मानसून सोमवार से फिर रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक झांसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, मेरठ के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। वहीं, सीतापुर में अलग-अलग स्थानों पर रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दम्पति सहित चार लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। प्रशासन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई पर रविवार को बादल रूठे रहे। रविवार को सुबह 8:30 बजे से शाम सात बजे तक एक-दो जगह को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई। पूरे राज्य में रविवार को भारी उमस रही। तापमान में भी एक-दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा 10 मिलीमीटर बारिश चुर्क में रिकार्ड की गई। झांसी और गोरखपुर में ना के बराबर बौछारें ही पड़ीं। लखनऊ, आगरा, लखीमपुर, फैजाबाद, बाराबंकी,कानपुर, गोरखपुर, बांदा जिलों में बस बादलों की आवाजाही लगी रही।