प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के गंगापार इलाके में अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से दो युवकों की मौत हो गई। बरौत क्षेत्र के रसार गांव स्थित ब्रह्मदेव ढाबा के पास जीटी रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो छात्रों की मौत हो गई। हंडिया थाना अंर्तगत हुई घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मनीष कुमार मौर्य (20) निवासी सिवो थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार अपने दोस्त विशाल पटेल के साथ बाइक पर वाराणसी गए थे। एक ही गांव के रहने वाले दोनों मित्र बाइक से बुधवार सुबह करीब सात बजे वाराणसी से प्रयागराज लौट रहे थे। रसार गांव स्थित ब्रह्मा देव बाबा के करीब बाइक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। वाहन के टक्कर से दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। थोड़ी देर में दोनों की मौत हो गई। दोनों युवकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है।