Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : चार लाख रुपए के साथ जुआं खेल रहे छावनी परिषद के सदस्य समेत 16 लोग गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार की शाम हाईकोर्ट के पास फोटोस्टेट की दुकान में छापा मारते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में छावनी परिषद के सदस्य, फायर ब्रिगेड का सिपाही और शहर के कई व्यवसायी शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि फड़ से चार लाख रुपये बरामद हुए हैं। जुआ पकड़े जाने के बाद उन्हें छुड़ाने के लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के फोन घनघनाने लगे लेकिन देर रात सबके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि सिविल लाइंस और आस पास के कुछ व्यवसायी हाईकोर्ट के पास एक फोटोस्टेट की दुकान में प्रतिदिन इकट्ठा होकर जुआ खेलते हैं। सिविल लाइंस पुलिस ने शाम को हाईकोर्ट ओवरब्रिज के नीचे फोटोस्टेट की दुकान में छापा मारा तो वहां बड़ा फड़ बैठा हुआ था। 16 लोग जुआ खेल रहे थे। मौके से छावनी परिषद के सदस्य विनोद कुमार बाल्मीकि, होटल व्यवसायी पवन कुमार गुप्ता, फायर ब्रिगेड का सिपाही संजय कुमार समेत शहर के व्यवसायी और दुकानदार पकड़े गए। पुलिस को कुल मिलाकर चार लाख 24 हजार 250 रुपये नकद मिले। इसके अलावा 15 मोबाइल भी बरामद हुए। सबको पकड़कर थाने लाया गया। इसके बाद उन्हें छुड़ाने के लिए नेताओं और अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे लेकिन किसी को छोड़ा नहीं गया। सीओ सिविल लाइंस एएसपी अभिषेक भारती ने बताया कि 16 लोगों से चार लाख से अधिक रुपये मिले हैं। ओवरब्रिज के नीचे जुआ होने की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की गई। देर रात सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। सोमवार को उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने जिन 16 लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें छावनी परिषद का सदस्य विनोद बाल्मीकि भी है। विनोद केंद्र सरकार द्वारा छावनी परिषद में नामित सदस्य है। विनोद छावनी परिषद के उपाध्यक्ष का भी काम देखता है। सीईओ छावनी परिषद समीर इस्लाम ने बताया कि केंद्र सरकार ने विनोद को बोर्ड का सदस्य नामित किया है। पुलिस ने जिस फोटोस्टेट की दुकान में छापा मारकर जुआं पकड़ा है, उसका मालिक पवन कुमार गुप्ता है। वह सिविल लाइंस में तीन होटलों को लीज पर लेकर चलाता है। मौके से फायर ब्रिगेड का सिपाही संजय कुमार, विनोद कुमार अशोक रोड कैंट, पवन कुमार गुप्ता शंभू बैरक न्यू कैंट, वीरेंद्र यादव मिंटो रोड सिविल लाइंस, नरेश कुमार केसरवानी जार्जटाउन, धर्मेंद्र भट्ट गोविंदपुर शिवकुटी, योगेंद्र पाल सिंह प्रसिद्ध का पूरा फाफामऊ, सलमान  भीटी, सोनू कुमार बलईपुर रेलवे कालोनी सिविल लाइंस, राजीव कुमार मुट्ठीगंज, कैलाश नाथ शंकरगढ़, रामकरन पाल पिपरी कौशांबी, कामता पाल पिपरी कौशांबी, सर्वेश गुप्ता राजरूपपुर,  वी सिंह सोहबतियाबाग, सुमि कुमार पाल नेवादा कैंट को पकड़ा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad