मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के समोगरा गांव मे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार समोगरा गांव निवासी गिरजा प्रसाद प्रजापति का बेटा राजू प्रजापति (25) सोमवार को दोपहर खेत मे धान की रोपाई कर रहा था कि रिमझिम बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली की चपेट मे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन मे मौजूद लोगों ने युवक को सीएचसी रामनगर ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।