प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बमबाजी करने वाले छात्रों के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया और कान्वेंट स्कूलों के 11 छात्र गिरफ्तार किए गए। पिछले दिनों प्रयागराज में बमबाजी की कई घटनाओं के बाद पुलिस छानबीन में स्कूली गैंग तांडव, माया, इमोर्टल के बारे में पता चला था। कई लड़के गिरफ्तार भी किए गए। पिछले तीन रोज में बिशप जानसन स्कूल समेत तीन जगहों पर बमबाजी के बाद सक्रिय पुलिस ने मंगलवार को कान्वेंट स्कूलों के 11 छात्र पकड़े जिनमें 10 लड़के नाबालिग हैं। इन छात्रों के कब्जे से घटना में शामिल दो स्कूटी, 10 मोबाइल और बम बरामद हुआ है। गिरफ्तारी के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया और फिर उन्हें नैनी जेल व बाल सुधार गृह भेज दिया गया। मंगलवार शाम पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बालिग अभियुक्त सुधांशु मिश्रा को मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि वह बिशप जानसन स्कूल (बीजेएस) में 12वीं का छात्र है। बेली कालोनी का रहने वाला है और इमोर्टल गैंग का सदस्य हैं। इस गैंग में ब्वायज हाईस्कूल (बीएचएस) और महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के कई छात्र शामिल हैं, जिसमें से 10 को गिरफ्तार किया गया है। इसी गैंग के छात्रों ने अलग-अलग स्कूल के गेट पर बमबाजी करके दहशत फैलाई थी। बमबाजी का उद्देश्य विरोधी गैंग तांडव और माया पर प्रभाव जमाते हुए उन्हें कमजोर दिखाना था। पूछताछ में पता चला कि गैंग को इंस्टाग्राम पर बनाया था और उसी पर गतिविधियों का संचालन करते थे। एसएसपी ने यह भी कहा कि एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंंह व एएसपी अभिषेक भारती ने टीम के साथ हर पहलू पर छानबीन करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की। तीन दिन पहले आइसीएसई का रिजल्ट आया था, जिसमें गिरफ्तार छात्र सुधांशु को 51 फीसद नंबर मिला है। यह भी पता चला है कि सोमवार को बीजेएस के बाहर हुई बमबाजी में वह शामिल था और स्कूल से बंक मारा था। अपनी ही स्कूटी से दो साथी छात्रों के साथ स्कूल के पास पहुंचकर उसने बमबाजी की थी।