प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के फूलपुर मे धान की रोपाई करने जा रही युवती का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। फूलपुर में धान की रोपाई करने जा रही एक युवती का चार पहिया सवार कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। परिजन उसकी खोजबीन में दिन भर लगे रहे। शाम को उसने अपने भाई के मोबाइल पर फोन कर आपबीती सुनाई तो हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस भी घटना को लेकर हलकान हो उठी। फिलहाल देर शाम तक युवती का कोई सुराग नहीं लग सका था। कोतवाली क्षेत्र के सांवडीह गांव से एक 19 वर्षीय लड़की सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर से थोड़ी दूर पर स्थित खेत में धान की रोपाई करने के लिए अकेले पैदल ही जा रही थी। अभी वह प्रयागराज जौनपुर राजमार्ग पर खेत से थोड़ी दूर पहले ही पहुंची थी। अचानक वहां पहुंचे चार पहिया वाहन सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उसे देखते ही गाड़ी रोक दी और पता पूछा लड़की जब रुकी तो आरोप है कि चार पहिया वाहन सवार अज्ञात लोग उसे अपनी गाड़ी में खींच लिए और प्रयागराज शहर की तरफ भाग निकले। उधर घटना को लेकर घर के लोगों को कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने सोचा कि वह खेत में धान की रोपाई करने गई है। लेकिन दोपहर बाद जब वह खेत नहीं पहुंची तो परिजन खोजबीन में लग गए। शाम तक उसका कोई अता पता नहीं चला। परिजनों के मुताबिक शाम करीब 4 बजे उसने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर फोन करके बताया कि चार पहिया वाहन सवार लोगों ने उसका अपहरण करने के बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया और लेकर चले गए। उसके साथ गाड़ी में दो और भी लड़कियां हैं। रुके हुए स्थान का नाम वह नहीं बता पाई। उसने परिजनों को सिर्फ इतना बताया कि जिस जगह गाड़ी रुकी है पहाड़ ही पहाड़ दिख रहा है। अपहरण की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी अमित कुमार राय उसके घर व घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस भी इस मामले को लेकर हलकान है। उधर क्षेत्राधिकारी फूलपुर राम सागर व कोतवाली प्रभारी फूलपुर अमित कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अपहरण का नहीं लग रहा है। लड़की ने जिस मोबाइल नंबर से अपने भाई के नंबर पर अपने अपहरण की बात बताई उस नंबर को ट्रेस किया गया तो पता चला कि नंबर उसकी मां के नाम से है। फिलहाल लड़की के भाई की तहरीर पर धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामलेे की छानबीन में जुटी हुई है।
पाकिस्तान जेल मे बंद है भाई, पिता महाराष्ट्र में रहकर करते हैं कमाई
फूलपुर के साँवडीह गांव की रहने वाली अपहृत युवती तीन भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर की है। बताते हैं कि उसके पिता महाराष्ट्र स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। वहीं बड़ा भाई समुद्र के किनारे मछली मारने का काम करता था। कुछ महीने पहले उसे पाकिस्तान के बार्डर पर घुस जाने के कारण वह पाकिस्तान जेल में बंद है। घर पर उसकी मां के अलावा छोटी बहन और छोटा भाई हैं। घटना को लेकर मां भाई बहन सकते में हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।