प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे दुसरे दिन भी काल बनकर बिजली गिरी। वज्रपात से दुसरे दिन भी दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। मंगलवार को भी प्रयागराज में चार लोगों की मौत हो गई। हंडिया इलाके में मंगलवार दोपहर दो महिलाओं समेत तीन लोगों की वज्रपात ने जान ली जिससे कोहराम मच गया। कोरांव में भी महिला की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को छह लोगों की बिजली गिरने से मौत हुई थी। हंडिया इलाके के तारा गांव में दोपहर में 48 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी दीपचंद गाय को चराने गई थी तभी उस पर बिजली गिरी और वहीं पर उसकी मौत हो गई। पता चला तो गांव और परिवार के लोग भागकर वहां पहुंचे। इसी गांव के संजय शर्मा की पत्नी 45 वर्षीय मंजू देवी परिवार की महिलाओं के साथ खेत में धान की बेहन रोपने गई थीं। उसी दौरान गिरी बिजली की चपेट में आने से मंजू की जान चली गई। उधर, कूरा काठ गांव में भी वज्रपात की जद में आने से उमाशंकर पुत्र राम सिंह की मौत हो गई। कोरांव में भी एक महिला की मौत होने की खबर है।