मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भटौती पहाड़ी स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर परिसर में श्रावण मास के मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ मेजा व थाना प्रभारी मेजा ने मन्दिर परिसर व सिरसा गंगा घाट का निरीक्षण किया।
बता दें कि 14 जुलाई से लग रहे श्रावण मास के मेले में भटौती पहाड़ी स्थित पहाड़ी महादेव मंदिर पर श्रावण मास तक लाखों कावंड़ियों के आने की उम्मीद है। मेले को सफल बनाने के लिये प्रसाशन लगातार मेले की तैयारियों में लगा हुआ है। बुधवार को सीओ मेजा अमिता सिंह और थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने मंदिर पहुँचकर बेरिकेटिंग, पार्किंग, मेला क्षेत्र और मंदिर के आने जाने वाले रास्तों का निरीक्षण किया। इसके बाद मंदिर समिति के लोगो से मेले को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी व चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
वहीं सीओ मेजा अमिता सिंह व थानाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह ने सिरसा गंगा घाट का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए स्नान के लिए बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। इस मौके पर चौकी प्रभारी सिरसा जगदीश कुमार सहित थाने के कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।