प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ मे तीन नए थाने बनकर तैयार हो गए हैं और थानेदारों की तैनाती कर गुरुवार को थाना जनता के बीच समर्पित कर दिया जाएगा। प्रतापगढ़ जनपद में अभी तक महिला थाने को लेकर कुल 21 थाने थे। देल्हूपुर, दिलीपपुर और लीलापुर थाने को स्थापित करने की कवायद काफी दिनों से चल रही थी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से लगातार मुख्यालय पत्र भेजा रहा था। साल भर पहले तीनों थानों की स्थापना की शासन से मंजूरी मिली। घरौरा लालगंज में लीलापुर, बारघाट शिवसत में दिलीपपुर और तवंकलपुर में देल्हूपुर के थाने के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। अभी भवन का निर्माण कार्य पूरा होने में काफी वक्त लगेगा, ऐसे में एसपी ने लीलापुर, दिलीपपुर व देल्हूपुर चौकी में ही थाने के संचालन का निर्णय लिया। तीनों पुलिस चौकी पर थानों के संचालित करने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। लीलापुर थाने में लालगंज, नगर कोतवाली के 87 गांव, दिलीपपुर में रानीगंज व पट्टी के 61 गांव और देल्हूपुर में नगर कोतवाली, रानीगंज के 54 गांव शामिल किए गए हैं। इन थानों का लोकार्पण गुरुवार को प्रस्तावित है। ऐसे में बुधवार को तीनों थानों पर एसओ तैनात कर दिए गए। दिलीपपुर चौकी प्रभारी रहे धर्मेंद्र सिंह को दिलीपपुर, लीलापुर चौकी प्रभारी रहे विनीत उपाध्याय को लीलापुर व देल्हूपुर चौकी प्रभारी रहे धीरेंद्र ठाकुर को देल्हूपुर थाने का एसओ बनाया गया है। एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तीनों थानों पर एसओ की तैनाती कर दी गई है। तीनों थानों के नाम व सीयूजी नंबर थाना दिलीपपुर 9754458299, थाना लीलापुर 9454458249, थाना देल्हूपुर 9454458250 है।