मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने नकदी व लूट के मोबाइल के साथ दो चोरों को धर दबोचा। बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह व दरोगा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर लूट के मोबाइल व एक हजार रुपए नकदी के साथ दो लोगों समर बहादुर कनौजिया, अनुज विश्वकर्मा निवासी चिलबिला थाना मेजा को धर दबोचा। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।