मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर के साथ एक को गिरफ्तार किया। बता दें कि सोमवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने चौकी परिक्षेत्र मे अवैध खनन व परिवहन करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के साथ दूधनाथ पुत्र फुल्ली आदिवासी निवासी धोरहा थाना खीरी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मेजा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बालू लदे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ खान एवं खनिज अधिनियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की गई।