मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गंगा नदी में आई बाढ़ की वजह से स्थानीय छतवा (सिरसा) श्मशान घाट डूब गया है। ऐसे में शव को लेकर अंतिम संस्कार करने यहां पहुंचने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मेजा तहसील क्षेत्र के छतवा (सिरसा) श्मशान घाट पर प्रतिदिन दर्जनों शव अंतिम संस्कार के लिए लाए जाते हैं। बाढ़ की वजह से दाह संस्कार करने मे काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही है। छतवा शमशान घाट पूरी तरह जलमग्न हो गया है। बता दें कि मेजा के साथ साथ कोरांव क्षेत्र के भी सैकड़ों गांवों के शव दाह संस्कार के लिए यहां लाए जाते हैं।