प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में लापता युवक की बाइक व मोबाइल यमुना पुल पर मिली है। करेली थाना क्षेत्र के करामत की चौकी इलाके में रहने वाला 25 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र मन्ना लाल रहस्यमय हालत में लापता हो गया है। सुशील के लापता होने से घरवालों का बुरा हाल है। उसकी बाइक, मोबाइल और शर्ट पुराने यमुना पुल पर मिली है। बाइक पर ही मोबाइल और शर्ट रखी थी। पुल पर बाइक मिलने से घरवाले अनहोनी की आशंका से और परेशान हो उठे। मल्लाहों, गोताखोरों से परिवार वालों ने संपर्क किया लेकिन सुशील का पता नहीं चल सका। मामले में कीडगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। सुशील 25 अगस्त की रात घर से निकला था। इसके बाद से उसका सुराग नहीं मिला है। परिवार वालों ने अस्पताल, पोस्टमार्टम हाउस तक में तलाश किया।