Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लखनपुर पेयजल समूह की 12 दिनों से विद्युत मोटर जली, मचा हाहाकार

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। तहसील क्षेत्र मेजा के लखनपुर गांव में स्थित पर पेयजल समूह योजना को चिढ़ता मेजा के लखनपुर की विद्युत मोटर जलने के कारण आपूर्ति 12 दिनों से बंद है जल आपूर्ति बंद होने के कारण पेयजल से जुड़े दर्जनों गांवों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है समाज सेवक मेजा मण्डल मंत्री युवा मोर्चा मनीष कुमार द्विवेदी इसकी शिकायत बार-बार विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला जी से कर चुके है । जल निगम के कर्मचारी इस मामले में बोल रहे की जल्दी से विधुत मोटर को बनवाया जा रहा है लेकीन इस मामले में कुछ सही नही बोल रहे है की कब तक विद्युत मोटर बन जायेगी अधिकारी व कर्मचारी इस मामले में संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं गौरतलब हो कि विकासखंड मेजा के लखनपुर पेयजल समूह की विद्युत मोटर 12 दिनों से जली हुई है मोटर बनने में 1 से 2 दिन का ही समय लगता है लेकिन अधिकारी और कर्मचारी के ढीले ढाले रवैया से मोटर 12 दिनों में भी अभी तक बनकर नहीं लग नहीं पाई है जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है ग्रामीण वासियों में बहुत रोष का माहौल बना हुआ है ग्रामीण वासी बता रहे हैं कि पानी अगर मोटर सही रहती है तो भी पानी 10 से 15 मिनट के लिए ही आता है इस रवैए पर विभागीय अधिकारी संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं । इस मौके पर मेजारोड के मिंटूू सिंह, शुक्ला, अनुज शुक्ल, राहुल वर्मा, रतन तिवारी, मयंक शुक्ला , पुस्पेंद्र तिवारी, मनीष गुप्ता, आर्यन तिवारी रविन्द्र गुप्ता सभी ग्रामीण वासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad