मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के लखनपुर गांव मे मां विंध्यवासिनी पदयात्रा हेतु निःशुल्क प्रसाद का वितरण किया गया। जिसके मुख्य संयोजक एल.के.शुक्ला, शुभ पांडे, मानस पांडे रहे। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां विंध्यवासिनी पदयात्रा (प्रयागराज से विंध्याचल) के द्वारा निःशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम मिर्जापुर रोड पर लखनपुर गांव मे समाजसेवी सुनील पांडे व पंकज तिवारी के द्वारा भोर दो बजे से किया गया। जिसमें रास्ते में आने जाने वालों को रोक कर विश्राम कराया और चाय, बिस्किट, आलू दम वितरण किया गया। लोगों ने बताया कि मां विंध्यवासिनी के जन्म उत्सव पर भक्त लोग पैदल प्रयागराज से विंध्याचल जाते हैं और वहां दर्शन कर मां का आशीर्वाद लेते हैं। यहां पर लगभग हजारों श्रद्धालु लोग अब तक नाश्ता कर चुके थे। इस मौके सहयोगी राम जी गुप्ता, आशीष गुप्ता, धीरज केसरी, पीयूष तिवारी, रितिक तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।