लगातार घटनाओं से डरे सहमे हैं लोग, चोरों को नही पकड़ सकी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के सराय इनायत क्षेत्र मे लगातार चोरी, छिनैती से लोग डरे सहमे हुए हैं। यहां चोरी छिनैती की घटनाएं बढ़ गई हैं। पुलिस नाकाम है। चोरी और छिनैती की ताबड़तोड़ घटनाओं ने उनकी नींद उड़ा दी है। पुलिस ने सभी मामले तो दर्ज किए, लेकिन राजफाश किसी का नहीं कर सकी। यह हाल तब है जब अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि पुलिस गश्त तेज होनी चाहिए और चोरी, छिनैती की वारदातों पर अंकुश लगना चाहिए। हालांकि सरायइनायत क्षेत्र में ऐसा नहीं है। यहां आए दिन इस प्रकार की वारदातें हो रही हैं।
दरोगा सहित कई लोगों के घरों को चोरों ने बनाया निशाना
सराइनायत के जमुनीपुर के रहने वाले आशीष मिश्रा पुलिस विभाग में दारोगा हैं और लखनऊ में तैनात हैं। 21 जून को चोर इनके घर में दाखिल हो गए और नकदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गए। 24 जून को पूर्व विधायक स्व. महेश नारायण सिंह के भाई हरि नारायण सिंह की पिस्टल हनुमान बाजार से कार से उचक्कों ने उड़ा दी। अभी तक इस पिस्टल का पता पुलिस नहीं लगा सकी है। 25 जून को देवकली का रहने वाला मुलायम यादव अपनी बहन को कहीं छोड़ने जा रहा था। रास्ते में बदमाश उसकी बहन का पर्स छीनकर भाग निकले थे।
30 जून को बैंक आफ बड़ौदा शाखा हबूसा मोड़ में सेंधमारी कर चोर डीआरबी उठा ले गए थे। 17 जून को जलकर्मी नीरज पांडेय निवासी पट्टी वैरीसाल के घर को चोरों ने खंगाल डाला था। छह जून को सरायइनायत बाजार में भरत जायसवाल की मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी हुई थी। 12 जुलाई को भागीपुर, तेंदुई गांव में रहने वाले राजेश कुमार, श्रवण कुमार और मूलचंद्र के घर से लाखों का सामान चोरों ने पार कर दिया था। पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर सकी।
16 जुलाई को फतूहा रोड में किराने की दुकान चलाने वाले बंधु रावत की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान उठा ले गए थे। बंधु रावत अपने परिवार के साथ बिहार गया था। इन घटनाओं का पुलिस राजफाश नहीं कर सकी थी कि गुरुवार को बीकापुर गांव के समीप बाइक सवार बदमाशों ने लक्ष्मी सिंह पत्नी राहुल सिंह निवासी सहसों का पर्स छीनकर भाग निकले। इस घटना की भी रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की, लेकिन बदमाश अभी तक पकड़ से दूर हैं। पुलिस नाकाम दिख रही है।