प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे ठगों ने अधिशासी अभियंता को ठग लिया और 20 लाख की चपत लगा दी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ सिंह एक प्रॉपर्टी खरीदने के चक्कर में 20लाख रुपये ठगी के शिकार हो गए हैं। उन्होंने कर्नलगंज थाने में चंडीगढ़ के आरके पराशर के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। सिद्धार्थ सिंह ने पुलिस को बताया कि 2019 में उनकी मुलाकात आरके पराशर से हुई थी। उन्होंने लखनऊ में पारसनाथ प्लेनेट टॉवर में एक फ्लैट दिलाने की बात की। इस फ्लैट को खरीदने का सौदा तय हुआ। अधिशासी अभियंता ने अपने पिता समेत अन्य बैंक खाते से कुल 20लाख रुपये आरके पराशर के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। रुपये लेने के बाद उसने उनको फ्लैट नहीं दिया। धीरे-धीरे संपर्क कम कर दिया। काफी प्रयास के बाद अफसर को पता चला कि पराशर ने वह फ्लैट किसी और को बेच दिया है। आरोप है कि अब रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। ठगी का मामला दर्ज करके कर्नलगंज पुलिस जांच कर रही है। अफसर ने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करने के साक्ष्य भी पुलिस को सौंपे हैं।