Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तेज चिंगारी निकालते हुए एक किमी रेलवे ट्रैक पर घिसटता गया गया लोहे का स्लीपर, पलटने से बची राजधानी एक्सप्रेस

SV News

वाराणसी (राजेश सिंह)। नई दिल्ली से हावड़ा जा रही डाउन 12322 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की रात पलटने से बची। चंदौली और सैयदराजा के बीच भगवानपुर रेलवे फाटक के पास राजधानी एक्सप्रेस का इंजन रेलवे लाइन पर पड़े रेलवे के स्लीपर से टकरा गई। लोहे का वजनी टुकड़ा करीब एक किलोमीटर तक घिसटता गया। इससे तेज चिंगारी निकली। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। मामले में आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की रात 01.52 पीडीडीयू जंक्शन से हावड़ा के लिए रवाना हुई। ट्रेन रात सवा दो बजे चंदौली मझवार और सैयदराजा स्टेशन के बीच रेलवे फाटक संख्या 74 ई पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के समीप पहुंची और इस दौरान रेल पटरी पर रखा लोहे का स्लीपर इंजन से टकरा गया। इंजन के आगे लगे कैटल गार्ड में फंस कर लोहे का एंगल घिसटता हुआ एक किमी तक गया। इससे तेज आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी। यह देख गेट मैन नवीन कुमार ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। चालक एोसपी यादव और बीके मंडल ने इमरजेंसी ब्रेक मार कर ट्रेन को रोका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad