राखी और मिठाई की दुकानों पर लगी भीड़, दो दिन त्योहार को लेकर रहा असमंजस
मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर बाजार में राखी और मिठाई की दुकानों पर भारी भीड़ रही। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनें बसों और अन्य वाहनों से सुबह से ही निकल पड़ीं। वहीं, दो दिन रक्षाबंधन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थित बनी रही।
रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा नक्षत्र को लेकर कहीं गुरुवार को मनाया जा रहा है तो कही उदया तिथि को मानने वाले लोग शुक्रवार के दिन मनाएंगे। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखी की दुकान और मिठाई की दुकानों पर बहनों की भीड़ रही। बाजार में बीते कई दिनों से बाजार की रौनक गायब थी, लेकिन रक्षाबंधन त्योहार को लेकर एक बार फिर से बाजार में रौनक आ गई। इससे दुकानदारों में भी बिक्री को लेकर उमंग है।
बाजारों में रक्षा बंधन को लेकर भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट की खरीददारी करते नजर आए।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बुधवार के दिन से ही बाजार गुलजार हैं। एक तरफ बहनें जहां भाइयों को राखी बांधने के लिए राखियां खरीद रही थीं तो वहीं भाई भी अपने बहनों को रक्षाबंधन गिफ्ट को लेकर दुकानों में खरीदारी करते दिखे। इस बार बाजार में राखी की दुकानों पर पहले की तरह अलग-अलग प्रकार की राखी का बहुत क्रेज नहीं दिखा। इस बार सस्ती और साधारण प्रकार के राखियों का बाजार में ज्यादा मांग रही। राखी विक्रेता राकेश केशरी,विनोद केशरी,विजय केशरी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को लेकर विशेष बिक्री नहीं है क्योंकि क्षेत्र में 2 दिनों से त्योहार मनाने की असमंजस बनी है।
मिठाई पप्पू लल्लन केशरी,ओमप्रकाश हलवाई,अशोक प्रजापति,भोले प्रजापति,मोटर हलवाई का कहना है कि राखी बांधने के लिए मिठाई शुभ मानी जाती है, जिसको लेकर सभी दुकानदार पूर्ति करने के लिए दो दिन पहले से ही बाजार सजा लेते हैं। इस बार असमंजस की स्थित के कारण मिठाई की बिक्री में अभी तेजी नहीं आई है। रक्षाबंधन को लेकर महिलाएं युवतियां सभी राखी की खरीदारी के लिए दुकानों पर जुटी रहीं। जिन बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर जाना था वह वाहनों पर दिखीं। वहीं सड़कों पर बाइक से भी लोग अपने गंतव्य को जाते देखे गए।फिलहाल मौसम के साथ देने से राखी व मिठाई विक्रेताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला।