प्रशासन की लापरवाही के कारण मेजा के बाजारों में अतिक्रमणकारियो ने जमाया कब्जा
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रशासन की लापरवाही के कारण मेजा तहसील के बाजारों में अतिक्रमणकारियों का बोलबाला है। दुकानों के सामने फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकानों के सामने तख्त आदि रखकर दुकानदारी करते हैं। ऐसा भी नहीं है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में अनभिज्ञ हों, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी मौन धारण किए हुए हैं, जिसके कारण बाजार में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हैं। हालांकि शासन द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है, लेकिन अधिकारियों की पीठ मुड़ते ही बाजार में फिर वही स्थिति बन जाती है। अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के नाम पर सूचना और चेतावनी भी दी जाती है, जिस पर थोड़े समय के अमल किए जाते हैं, लेकिन उसका भी असर नहीं पड़ता है।मेजा खास,मेजरोड,सिरसा,रामनगर,सोनर का तारा, कोहड़ार,मांडा,भारत गंज और उसके आसपास के बाजारों में तो हालात इतने खराब हैं कि वाहन तो दूर की बात पैदल चलने वालों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। मेजा क्षेत्र का कोई ऐसा बाजार नहीं है, जहां अतिक्रमण का बोलबाला ना हो। मेजा खास बाजार में बरगद पेड़ के पास तो अतिक्रमण की हद हो गई है, जहां भारी मोड़ के चलते प्रतिदिन भयंकर जाम लगता है।
वाहनों को आगे -पीछे करना पड़ता है।इसके बावजूद दुकानदार अपनी दुकान को पीछे हटने को तैयार नहीं है। मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।