मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कर रहा है। अब तक, एनटीपीसी मेजा के कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्यों, एजेंसी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं सहित लगभग 1300 लोगों ने अभियान में भाग लिया है और हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपनी सेल्फी विद फ्लैग अपलोड की है। अभियान को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है।