मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आम जनमानस को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी मेजा अमिता सिंह व थाना प्रभारी मेजा धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत मेजारोड चौकी से पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा लिए लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। क्षेत्राधिकारी ने तिरंगा यात्रा के साथ राष्ट्रप्रेम हित में सहयोग देने की अपील की। थाना प्रभारी ने राष्ट्र हित में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराने की अपील किया।
तिरंगा यात्रा में मेजारोड चौकी प्रभारी रामभवन वर्मा, जेवनिया चौकी प्रभारी प्रदीप अस्थाना, सिरसा चौकी प्रभारी जगदीश कुमार, कोहडार चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह सहित थाना मेजा के पुलिसकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे।