प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार सुबह सोरांव थाना अंतर्गत तुलसीपुर शिवगढ़ गांव के निकट हंडिया कोखराज हाईवे पर बाइक सवार हेड कांस्टेबल की अज्ञात वाहन की टक्कर होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण व स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले गए जहां पर डॉक्टरों ने पुलिस हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। बहरिया थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी गांव निवासी बैजनाथ (45) अपने दो भाइयों में बड़े थे। बैजनाथ वर्तमान में रायबरेली जनपद के ऊंचाहार कोतवाली थाना में बतौर पुलिस हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। वे एक दिन की छुट्टी लेकर शनिवार को अपने घर रामगढ़ कोठारी आए हुए थे जिसके बाद रविवार सुबह किसी काम के लिए वह अपने बुलेट मोटरसाइकिल से नवाबगंज के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे सोरांव थाना अंतर्गत शिवगढ़ तुलसीपुर गांव के निकट हंडिया कोखराज हाईवे पर पहुंचे ही थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी बुलेट मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हेड कांस्टेबल बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर टक्कर की आवाज सुन मौके पर ग्रामीण पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दिया। ग्रामीण और पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर बैजनाथ की मौत की सूचना सुन उनके परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक बैजनाथ के दो बेटे शुभम तथा सत्यम तथा एक बेटी आयुषी और पत्नी प्रमिला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। मामले को लेकर मृतक के चाचा कृष्णानंद ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए सोरांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।