प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में करछना के डीहा गांव में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य से हिस्ट्रीशीटर ने फोन कर मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। मामले की शिकायत करछना पुलिस से की गई है। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है। वहीं, जिला पंचायत सदस्य और उसका परिवार भयभीत है। जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने गुरुवार की रात फोन किया। वह हिस्ट्रीशीटर है और कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर छूटकर आया है। फोन पर उसने कहा कि 10 लाख रुपये की जरूरत है, इसलिए जल्दी से रुपये पहुंचा दो। धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो दूसरी पार्टी से सुपारी लेकर गोली मार दूंगा। विजय बाबू ने यह बात घरवालों को बताई तो सभी हतप्रभ रह गए। शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए सुरक्षा की मांग की।