Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज : नाव पर नानवेज व  हुक्का पार्टी का वीडियो वायरल, जांच मे जुटी पुलिस

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नदी में नाव पर नानवेज और हुक्का पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो को प्रयागराज में दारागंज इलाके में गंगा नदी का बताया जा रहा है लेकिन इसकी पुष्टि हो नहीं सकी है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी में नाव पर कुछ युवक मस्ती कर रहे हैं। वे नान वेज खा रहे हैं और हुक्के से कश खींच रहे हैं। नाव पर बर्तन में नानवेज साफ दिख रहा है। बोट पर सवार युवक मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं। हालांकि यह वीडियो प्रयागराज का है या कहीं और का, यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। इस वीडियो की जानकारी मिलने पर दारागंज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन अब तक वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान नहीं हो सकी है। वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्मी गाना भी बज रहा है।

SV News

फिलहाल इंस्पेक्टर दारागंज वीरेंद्र कुमार मिश्र का कहना है कि वीडियो की सच्चाई और युवकों के बारे में पता लगाया जा रहा है। हकीकत सामने आते ही मुकदमा कायम कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नदी किनारे जैसे मकान दिख रहा है जिसमें कई लाइट जल रही है, वैसा सीन यहां दारागंज या आसपास होने की तस्दीक नहीं हो पा रही है। इस वीडियो से पहले अरैल घाट पर भी शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था। बाइक किनारे लगाकर दो लोग पैग बनाकर पी रहे थे। अब यह वीडियो तो गंगा के प्रति श्रद्धा रखने वाले संगमनगरी के लोगों के लिए नाराजगी का सबब बना हुआ है। श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि ने इस वीडियो पर रोष जताते हुए कहा है कि पुलिस-प्रशासन को वीडियो की सच्चाई पता लगाकर दोषी लोगों के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad