Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संच स्तरीय खेलकूद समारोह का हुआ आयोजन

SV News

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/पंचलाल)। अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा संच स्तरीय खेलकूद समारोह का आयोजन एकल विद्यालय संच मेजा के बैनर तले ब्लॉक उरुवा के शैल देवी महिला महाविद्यालय आदर्श नगर जगेपुर मेजा प्रयागराज में संपन्न हुआ। लगभग डेढ़ दर्जन एकल विद्यालय के आचार्य ने इस संच स्तरीय खेलकूद समारोह में अपने छात्र-छात्राओं के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता खेल में कबड्डी, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व कुश्ती का प्रदर्शन हुआ, जिसमें छह वर्ष से लेकर 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया। खेल के संचालक संघ प्रमुख मेजा राकेश कुमार उपाध्याय व संजय कुमार ग्राम स्वराज जमुनापार, योजना प्रमुख दक्षिण उत्तर प्रदेश, संच अध्यक्ष पंच लाल भारती, संरक्षक यमुनापार मानवेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय अध्यक्ष ज्ञान सिंह और और महा विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार द्विवेदी, अशोक कुमार द्विवेदी सहित अभिभावकगण भी मौजूद रहकर समारोह को सफल बनाया। संच स्तरीय खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं का रिजल्ट अच्छा निकला, जिसमें शुभम कुमार, कुमारी संगीता, प्रिंस कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य 40 छात्राओं ने विजेता की लिस्ट में शामिल की गई। इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को महा विद्यालय के प्रबंधक और संरक्षक यमुनापार मानवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को कापी व पेन देकर पुरस्कृत करते हुए खेल प्रतियोगिता और शिक्षा को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad