मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सेवानिवृत्त लेखपाल का एक मिक्सर मशीन एक ठग उठा ले गया। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के खास मांडा निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल लल्लन प्रसाद सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि 24 अगस्त को उनके घर एक व्यक्ति आया और अपना नाम श्रवण कुमार बताते हुए कहा कि मेरा घर कोसड़ाकला मेथखहर है । ठग ने अपना मोबाइल नंबर भी लेखपाल को दिया । मकान निर्माण हेतु लेखपाल द्वारा किराये पर दी जाने वाली मकान निर्माण की मिक्सर मशीन लेकर चला गया। उसके बाद से ही ठग का मोबाइल बंद है और संबंधित गाँव में ठग का कोई पता भी नहीं चल पा रहा है । पीड़ित ने घटना की जानकारी थाने में दी । तहरीर पर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।