मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पारंपरिक ढंग से वहीं गणेश प्रतिमायें रखी जाएंगी, जहाँ पहले से रखी जाती रही हैं। पूजन व आरती के दौरान लाउडस्पीकर नहीं बजेंगे और मूर्तियों का विसर्जन तालाबों में होगा।
उक्त निर्देश मंगलवार सायं भारतगंज पुलिस चौकी पर गणेशोत्सव को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने व्यक्त किया। बुधवार से मांडा खास, भारतगंज आदि बाजारों में गणेश प्रतिमा की स्थापना कर सात दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जाएगा। पीस कमेटी की अध्यक्षता इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार व संचालन चौकी इंचार्ज भारतगंज दुर्गेश सिंह ने किया । बैठक में गणेशोत्सव पूजा समिति के पदाधिकारी, तमाम सभासद व कस्बे तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।