नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलब्ध में मदरसा हजरत स्वालेह मेमोरियल स्कूल एवं प्राइम रोज पब्लिक स्कूल के दोनों स्कूलो में धूम धाम से आजादी महोत्सव मनाते हुये दिया देशवासियों को सन्देश! वहीं कार्यक्रम की अध्यता कर रहें प्रबंधक अब्बू स्वलेब जी के साथ सहयोगी साथी मो. हसन खान, मो. गुलफाम खान, शमा परवीन उपप्रबंधक, शबनम खान, मोनिका बनो, कुसुम पटेल, अंकित गुप्ता, विभा, कहकासा, निकहत खान, सजदा शकील, मजहवी खान, शोहैल खान इत्यादि लोग कार्यक्रम में मौजूद होकर तिरंगा यात्रा किया!!