प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। रायबरेली जिले के दो भाई बुधवार की भोर मे प्रतापगढ़ में ट्रेन की चपेट में आ गए। रेलवे लाइन से काम पर जाते समय एक भाई की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना के गेदारो का पुरवा गांव निवासी सुशील सरोज छोटे भाई उमेश के साथ प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज बाजार में स्थित निर्माणाधीन मैरिज हाल में काम करता था। दोनो भाई बुधवार की भोर में करीब चार बजे रेल ट्रैक से प्रतापगढ़ जंक्शन की ओर आ रहे थे। नगर कोतवाली के भीलमपुर गांव के निकट ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। सुशील की मौके पर मौत हो गई और उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के जाने के बाद आसपास के लोगों को हादसे की जानकारी हुई। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। कुछ ही देर में वहां पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी उमेश को प्रताप बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाल सतेंद्र सिंह ने बताया कि सुशील की मौत हुई है, उसके भाई उमेश का इलाज चल रहा है। परिवार वालों को हादसे की जानकारी दी गई है।