प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता सूरज केवट की मौत हो गई। बताया गया कि दारागंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी मोहल्ले में रहने वाला सूरज सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। चार वर्ष पूर्व राधा देवी से उसकी शादी हुई थी, उनके बच्चे नहीं है। वह घर से निकला था और वापस लौटकर नहीं आया। रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश मिली। इससे माेहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। रोत-बिलखते घर वाले पहुंचे। इंस्पेक्टर दारागंज वीरेंद्र कुमार मिश्रा का कहना है कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। परिवार वालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।