झूंसी, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। झूंसी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के वांछित आरोपी व 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को थाना प्रभारी झूंसी वैभव सिंह के नेतृत्व मे दरोगा नवीन कुमार सिंह व दरोगा अमित कुमार के द्वारा उसे गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त वांछित इनामी आरोपी का एक संगठित गिरोह है, जिसका अभियुक्त मूसे मंगता स्वयं सदस्य है। अभियुक्त मूसे मंगता उपरोक्त व गैंग के सदस्य द्वारा स्वयं व अपने परिजनो के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु भारतीय दण्ड विधान के अध्याय 17 एवं 22 में वर्णित अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी है। यह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर लूट व चोरी जैसी आपराधिक कृत्य कारित करने के लिये संगठित आपराधिक गिरोह कायम कर जनपदीय स्तर पर सक्रिय है। 18 मई 2022 को थाना स्थानीय पर गैंग लीडर त्रिवेणी मंगता एवं उनके गैंग के सदस्यों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 237/2022, धारा-2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिससे बाद से अभियुक्त मूसे मंगता उपरोक्त बादस्तूर फरार चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद प्रयागराज द्वारा 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसको शुक्रवार को झूंसी पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।