Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आर्मी बेस कर्मियों ने हाबड़ा रूट पर लगाया जाम, कई गाड़ियां हुईं लेट

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी के छिवकी स्टेशन के बगल दुबराजपुर रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार सुबह 508 आर्मी बेस कर्मचारियों ने जाम लगा दिया। हाबड़ा रूट पर जाम की सूचना से हड़कंप मच गया सूचना पर आरपीएफ छिवकी मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगा रहे लोग रोज-रोज की समस्या बता कर मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि बेस पर बायोमेट्रिक मशीन लग गई है, इसके कारण लेट होने पर उनकी सैलरी कट जाती है। बीते कई माह से समस्या बनी हुई है। रूट पर करीब 45 मिनट तक आर्मी बेस के कर्मचारी जाम लगाए हुए थे, जिसके चलते ट्रेन संख्या 0166, 4620 लेट हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद आरपीएफ के जवानों ने उनका हाथ पकड़ पकड़ के वहां से हटाया तब दिल्ली हावड़ा रूट चालू हो सके घटना को लेकर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी यातायात बहाल हो सका। गेटमैन से भी काफी गाली गलौज हुई है।

लगभग 45 मिनट तक रुट पर जाम, कई गाड़ियां हुईं लेट

स्टेशन मास्टर आरएस मिश्रा ने बताया कि क्रॉसिंग पर जाम के कारण गाड़ी संख्या 01666 और गाड़ी संख्या 4620 लेट हुई है। गाड़ियों के लेट होने की रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी गई है। 508 आर्मी बेस के कर्मचारियों का कहना है कि बर्क शॉप में बायोमेट्रिक मशीन लग गई है। क्रॉसिंग बंद होने के कारण प्रतिदिन कर्मचारी लेट हो जाते हैं, जिसके कारण उनकी सैलरी कट जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad