मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा क्षेत्र में नोया आर्थोपेडिक क्लिनिक हड्डियों की दुर्दशा के लिए वरदान साबित हो रहा है। बता दें किलगभग हर दिन जिस व्यस्त कार्यक्रम का पालन किया जाता है, वह उन्हें आर्थोपेडिक विकारों के ढेर की ओर ले जा रहा है। आर्थोपेडिक वह चिकित्सा विशेषता है जो मानव मस्कुलोस्केलेटल सिस्टम के विकारों और चोटों पर जोर देती है जिसमें हड्डियों, जोड़ों, मांसपेशियों, स्नायुबंधन, टेंडन और तंत्रिकाएं होती हैं। एक चिकित्सक जो सुधारात्मक सर्जरी द्वारा आर्थोपेडिक विकारों के इलाज में विशेषज्ञता रखता है। नवजात शिशुओं से लेकर वृद्धों तक जिन्हें गठिया है, आर्थोपेडिक सर्जन सभी आयु वर्ग के रोगियों की देखभाल करते हैं जो हड्डियों और जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं। कुछ अंतर्निहित समस्याएं शुरू में परेशानी वाली नहीं लग सकती हैं, लेकिन अगर समय पर इनका इलाज न किया जाए तो बहुत दर्द और पीड़ा हो सकती है। यही कारण है कि किसी को आर्थोपेडिक उपचार अस्पताल का दौरा करने की आवश्यकता हो सकती है। लगभग हर हड्डी रोग चिकित्सक मस्कुलोस्केलेटल प्रणाली की हर जटिलता में माहिर है, यदि आप अपने कारणों और विकार के परिणामों को पूरी तरह से मिटाना चाहते हैं तो आपको प्रयागराज,लखनऊ,दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है।यह सुविधा अब आपके क्षेत्र मेजा के ऊंचडीह बाजार स्थित नोया आर्योपेडिक है हास्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर में सबसे अच्छा आर्थोपेडिक उपचार किया जा रहा है।संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि अस्पताल में सी आर्म मशीन एवं सभी प्रकार का प्लास्टर बिना चीरा या बहुत छोटे चीरे में अत्याधुनिक मशीन से किया जाता है।इसके अलावा स्त्री एवं प्रसूति संबंधी रोगों का इलाज कुशल डाक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है।अधिक जानकारी के लिए 7887209414 नंबर पर किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।