Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाजपाइयों ने रक्तदान करके प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाते सेवा पखवाडें का किया शुभारंभ 

SV News

भारी संख्या मे कार्यकर्ताओ ने रक्तदान मे बढ-चढकर ले रहे है हिस्सा

बारा, प्रयागराज (अमर सिंह निषाद)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाडा़ का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा यमुनापार के कार्यकर्ताओ ने रक्तदान करके किया।
भारतीय जनता पार्टी यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती द्धारा कार्यक्रम संयोजक युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पांडेय के साथ जारी बरेठिया के कनक हास्पिटल में रक्तशिविर का शुभारंभ किया। आकाश कुशवाहा और शशिकांत पहले और दूसरे डोनेटर बने। जिनका जिलाध्यक्ष ने माल्यापर्ण कर स्वागत करते हुए कहा युवाओ का रक्तदान आज हजारो लाखो के जान बचाने का कार्य करेगा। जिनकी शुभकामनाएं आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दीर्घायू और यशस्वी बनाऐगा। विधायक बारा डाँ. वाचस्पति भी रक्तदान शिविर मे पहुचंकर युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा रक्तदाता जीवन दाता होता है। संयोजक जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा सुधाकर पांडेय ने मेडिकल टीम सहित सभी रक्तदाताओ और कार्यकर्ताओ का आभार जताया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रभारी जिला महामंत्री राजेश शुक्ल,जिला उपाध्यक्ष अशोक पांडेय,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल,जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी,मंडल अध्यक्ष कौधियारा शिवप्रसाद केसरवानी,जसरा मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला,विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला व नीरज केसरवानी आदि रहे। रक्तदाताओ में जयव्रत सिंह,शिवा पाण्डेय, रवि यादव, सीपी पाण्डेय,नरेश सोनकर,रोचक मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,रवि निषाद,दीप द्विवेदी,राधेश्याम पाल, पूजा बिन्द,अजय प्रकाश,रिंकू के साथ मंडल अध्यक्ष नारीबारी अंजनी लाल सहित दर्जनो लोगो ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad