मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। जमीन के विवाद में दो पक्षों में गालीगलौज व मारपीट हुई, जिसमें चार को चोटें आयीं। दोनों पक्षों के तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के तेलहा टोला वार्ड आठ निवासी लव केश चंद्र केशरी ने थाने में तहरीर दी कि जमीन के विवाद में मोहल्ले के विजय कुमार केशरी, नरेश कुमार, प्रियांशु व अभिषेक केशरी ने उसे गाली देते हुए बुरी तरह मारा, तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी ।
दूसरे पक्ष के विजय कुमार केशरी ने भी थाने में तहरीर दी कि लव केश चंद्र केशरी, पंकज केशरी व दिव्यांश केशरी ने गाली देते हुए उसे पीटा व जान से मारने की धमकी दी । दोनों पक्षों के तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।