मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। घर से बाइक से विद्यालय आ रहे एक शिक्षक को तीन नकाबपोश बदमाशों ने जंगल में रोककर गाली देते हुए पीटा और 16 सौ रूपये छीनकर फरार हो गये ।
मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के हरदीहा गाँव निवासी कड़े कांत तिवारी मांडा के चिलबिला बाजार में स्थित बाबू फतेह बहादुर सिंह महाविद्यालय में शिक्षक हैं। सोमवार प्रातः दस बजे रोज की तरह बाइक से वे अपने घर से विद्यालय आ रहे थे । मांडा जंगल में भरारी लालगंज मार्ग पर फुटहवा नाले के समीप तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनको रोका । एक बदमाश के हाथ में तमंचा भी था । तीनों बदमाशों ने गालियाँ देते हुए शिक्षक को पीटा और जेब में रखे 16 सौ रूपये छीनकर फरार हो गये । पीड़ित ने 112 डायल पर तत्काल पुलिस को सूचना देनी चाही, लेकिन व्यस्त होने के कारण फोन न लगने पर मांडा थाने पहुँच कर मामले की लिखित जानकारी दी । तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।