Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस की जोरदार टक्कर मे सात लोगों की मौत, 39 घायल

SV News

लखीमपुर खीरी (राजेश सिंह)। पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और 36 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर बस और डीसीएम ट्रक में आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के समय बस में कुल 45 यात्री सवार थे। हादसा इतना वीभत्स था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 39 से लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी समेत सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मरने वालों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी घायलों को पहले नकहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उसके बाद जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर किया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है। रुद्र ट्रैवेल्स की प्राइवेट बस धौरहरा से लखनऊ के लिए निकली थी। पीलीभीत बस्ती मार्ग पर ऐरा पुल के पास सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। भीषण दुर्घटना में बस चालक आमिर कूद कर भाग निकला। जबकि कंडक्टर साबिर घायल है। धौरहरा निवासी अलीमुन (50) पत्नी अकील, सगीर (45) पुत्र सैयद हाफी जी, मन्नू 1(14) पुत्र मथुरा और सुरेंद्र (42) पुत्र बदलू की घटना में मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस से पहले नकहा सीएचसी फिर जिला अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हुई। घायलों में बबली गुप्ता, लालू गुप्ता, आयुष, गोलू, जितेंद्र, तेजा, राहुल यादव, राबिया खातून, जाकीर हुसैन, प्रभाकांत गौतम, और अरमान के नाम शामिल हैं। 
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि लखीमपुर से बहराइच की तरफ जा रही डीसीएम का ऐरा पुल पर दाहिना टायर फट गया। पुल के नीचे घास काट रहे लोगों ने टायर फटने का धमाका सुना। इससे डीसीएम अनियंत्रित होकर प्राइवेट डिवाइडर पार करते हुए सामने से आ रही बस से टकरा गई। बस में बायीं तरफ बैठी सवारियों में कई की मौत हुई और कई गंभीर रूप से घायल हुए। 

सीएम योगी ने जताया दुख

इस बड़ी घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, जनपद खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने खीरी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर तत्काल राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने और घायलों को को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही सभी की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad