करछना प्रयागराज (दीपक शुक्ला) थाना करछना द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
बता दे कि करछना क्षेत्राधिकारी के सर्वेक्षण में प्रा0 नि0 करछना के नेतृत्व में उप निरीक्षक विनीत कुमार, कांस्टेबल उदय प्रताप के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्त नवीन कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा,निवासी गिधौरा,थाना कौंधियारा को बेला चौराहा करछना से गिरफ्तार किया गया और आवश्यक विविध कार्यवाही की गई।