लखनऊ (राजेश सिंह)। डीजी रैंक के अधिकारी 1989 बैच के आईपीएस आशीष गुप्ता केंद्र से कार्यमुक्त हो गए हैं। वह जल्द ही प्रदेश में जॉइन करेंगे। आशीष गुप्ता केंद्र में मौजूदा समय में बीएसएफ में स्पेशल डीजी के पद पर तैनात थे। वह सितंबर 2014 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। केंद्र में वह लंबे समय तक नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड के पद पर तैनात थे। बीते जून महीने में उन्हें नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड से हटाकर बीएसएफ में तैनाती दी गई थी। अब प्रतिनियुक्ति की आठ साल की अवधि पूरी होने के बाद वह यूपी वापस आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। आशीष गुप्ता की केंद्र से वापसी के बाद केंद्र में यूपी के आईपीएस अफसरों का प्रतिनिधित्व और कम हो गया है। अब केवल 35 अफसर ही केंद्र में यूपी के रह गए हैं। जबकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए यूपी का कोटा 117 अधिकारियों का है। इस वर्ष अब तक आधा दर्जन अधिकारी केंद्र से यूपी वापस आ चुके हैं। इसमें एडीजी प्रकाश डी, अनुपम कुलश्रेष्ठ, आईजी अपर्णा कुमार, अजय मिश्रा और डीआईजी रैंक के अधिकारी अब्दुल हमीद की प्रतिनियुक्ति से वापसी इसी वर्ष हुई है। साल के अंत तक एडीजी अशोक मुथा जैन, आनंद स्वरूप और रघुवीर लाल के वापस आने की संभावना है। जबकि यूपी से इस वर्ष केवल एक अधिकारी 2011 बैच के आईपीएस मोहम्मद इमरान को ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त किया गया है। इमरान को अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर तैनाती दी गई है। दो अन्य अधिकारियों नोएडा संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार और बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए एनओसी दी गई है, लेकिन उनकी तैनाती केंद्र में अभी नहीं की गई है।