मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के भटौती मे क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर जा रही ट्रक की चपेट मे आने से एक मासूम की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर सीओ मेजा, थाना प्रभारी मेजा घटनास्थल पर पहुंच अगली कार्रवाई मे जुट गए।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भटौती गांव निवासी संजय निषाद का बेटा गणेश (5) घर के बगल खेल रहा था। भटौती पहाड़ी के क्रशर प्लांट से ट्रक गिट्टी लादकर जा रही थी। मासूम अनियंत्रित ट्रक की चपेट मे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गणेश की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर ट्रक को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा। मासूम की मां निशा निषाद का रो-रोकर बुरा हाल है। सुचना पर सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र, थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई मे जुटे हुए हैं।