मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के कोटहा गांव मे मुस्लिम बस्ती का रास्ता पिछले कई सालों से खराब है। उक्त रास्ते पर कभी कोई जनप्रतिनिधियों की नजर नही पड़ रही है।
गांव के ही समाजसेवी फिरोज खान ने बताया कि मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे से लगी हुई कोटहा गांव की मुस्लिम बस्ती का रास्ता पिछले कई सालों से गड़बड़ है और इस रास्ते पर न तो सांसद, विधायक व जिला पंचायत सदस्य की नजर नही पड़ रही है। जिससे बस्ती के लोगों को फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। फिरोज खान का कहना है कि यहां पर मुसलमान बस्ती है, इसलिए इस रास्ते पर किसी की नजर नही पड़ रही है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधियों द्वारा वायदे किए जाते हैं और चुनाव बाद फिर पीछे मुड़कर नही देखते हैं।