उरुवा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरुवा के अंतर्गत ग्राम सभा गौरा चौकठा, केवटाही दलित बस्ती में प्राथमिक विद्यालय में बृहस्पतिवार को मिड डे मील में कीड़ा पाये जाने पर हड़कंप मच गया।
बच्चों ने जब इसकी शिकायत अपने परिजन से किया तो परिजनों ने ग्राम प्रधान से शिकायत किया। ग्राम प्रधान अभिभावकों के साथ प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो अध्यापक शिकायत सुनते ही आग बबूला हो गए। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार पांडेय व परिजनों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी उरुवा को लिखित शिकायत किया। प्रधान का आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षा मित्र, समय से विद्यालय नहीं पहुंचते हैं और बच्चों को मिड डे मील में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाता है, जिससे आए दिन बच्चे बीमार पड़ते हैं। ग्राम प्रधान र अभिभावकों का कहना है कि अगर इसकी शिकायत करने जाते हैं तो प्रधानाध्यापक टीचरों के साथ मिलकर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। सूचना पर जब स्थानीय पत्रकार कवरेज के लिए गए तो प्रधानाध्यापक व टीचर पत्रकार की मोबाइल छीनकर भद्दी-भद्दी गालियां दिए। ऐसा मामला आए दिन देखने को मिलता है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा होने हो सकता है।