मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गौरा, तेन्दुआ कला गांव मे पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी मेजा, खंड विकास अधिकारी मेजा ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वृक्षारोपण किया।
बता दें कि। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम पंचायत तेन्दुआ कला गांव के गौरा मजरे में स्थित अमृत सरोवर तालाब पर बुधवार को सीओ मेजा के नेतृत्व में वृक्षारोपण करते हुए वृक्षों को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताया गया। कार्यक्रम का आयोजन होमगार्ड कमांडेंट की ओर से किया गया था।
वृक्षारोपण के मौके पर वृक्षारोपण कर सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा कि वृक्षों से सभी को नई ऊर्जा मिलने के साथ इससे पर्यावरण का भी संरक्षण होता है, इसलिए सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए। खंड विकास अधिकारी सईद अहमद ने कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु के साथ फल फूल लकड़ी ईंधन देते हैं। इसलिए मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत उपयोगी हैं। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने हेतु प्रति व्यक्ति को पौधों का रोपण कर इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। ऐसे में वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण बहुत आवश्यक है। उक्त अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के साथ जल संरक्षण भी बहुत आवश्यक है। क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गुलाबकली, एडीओ पंचायत रमाकांत पांडेय, सिगरेटरी श्याम सूरत, सिगरेटरी राजेश तिवारी, भाजपा नेता राजेश धनगर, बाबा जायसवाल, राजबली प्रजापति सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।