प्रयागराज (दीपक शुक्ला/श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर सपाइयों ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस मनाया। सपाइयों ने ठेले पर सामान रखकर बेरोजगारी दिखाई। बता दें कि शनिवार को प्रयागराज के सुभाष चौराहा पर सपा के युवा नेता शिवा केसरवानी के नेतृत्व मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष पर आक्रोशित बेरोजगार नौजवान, छात्रों ने जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर अपनी बेरोजगारी दर्ज कराई। शिवा ने कहा कि देश में जितने भी प्रधानमंत्री हुए उनके जन्मदिन पर एक कोई न कोई खास दिवस मनाया जाता है। लेकिन शर्म आनी चाहिए कि भारत के नौजवानों द्वारा आपके जन्मदिन को बेरोजगार दिवस और काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। अगर आपने युवाओं के साथ छल नही किया होता, उनके भविष्य को उद्योगपतियों के हाथों में सौंपने की गंदी राजनीत नही किया होता तो शायद आज आपको ये दिन न देखना पड़ता। अब हम नौजवानों को जुमला नही अपने सवालों का जवाब चाहिए हमे अपना अधिकार चाहिए। इस मौके पर शिवा केशरवानी जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा, सद्दाम अंसारी जिला सचिव, आयुष प्रियदर्शी, हरेंद्र यादव, सागर यादव, निर्मला यादव, अंकिता श्रीवास्तव, आरती पाल, शाह आलम, सुमित विश्वकर्मा, विकास यादव, बाला जी, शिबू यादव सहित कई सपाई मौजूद रहे।