प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के चिंतामणि रोड स्थित नाले में गुरुवार सुबह एक युवक की लाश पाई गई। वह उसमें गिरा या किसी ने उसे धक्का देकर गिरा दिया, जार्जटाउन पुलिस इसकी जांच कर रही है। मृतक के घरवालों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। किसी से रंजिश से भी इन्कार किया है। जार्जटाउन के चिंतामणि रोड निवासी 24 वर्षीय रिषभ प्रकाश धुरिया बुधवार देर शाम घर से कहीं जाने के लिए निकला। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात तक वापस न लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों ने नाले में एक युवक की लाश पड़ी देखी। कुछ ही देर में भीड़ जुट गई। सुचना पर जार्जटाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को नाले से बाहर निकलवाया गया। इसी बीच कुछ लोग पहुंचे और बताया कि लाश रिषभ प्रकाश धुरिया की है। उसके घरवाले भी आ गए। पुलिस ने बातचीत की तो बताया गया कि वह बुधवार देर शाम से ही गायब था। उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि रिषभ की मौत पानी में डूबने से हुई या फिर कोई और वजह थी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।