युवाओं को लग रही व्हाइटनर जैसे नशे की लत
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। स्थानीय थाना क्षेत्र कोरांव अंतर्गत बड़ोखर इलाके में ग्रामीणों के अनुसार गिरोहबन्द व्यक्तियो द्वारा व्हाइटनर जैसा नशीला पदार्थ सरेआम बेचा जा रहा है| जिससे कई युवा नशे की लत में निरन्तर डूबे देखे जा रहे है|साथ ही गांजा और अवैध शराब की बिक्री का कारोबार निरन्तर चल रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन अवैध मादक पदार्थो की बिक्री रोकने में नाकाम साबित हो रहा है|बड़ोखर,टू डियार,चिराव,चंदापुर,छापर गॉव में अवैध मादक पदार्थ बनाने का कार्य चरम पर है|वही ग्रामीणों ने बताया की कई बार बड़ोखर चौकी प्रभारी समेत अफसरों से शिकायत भी दर्ज करायी गयी लेकिन ऐसे लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी|वाही ग्रामीणों ने एसएसपी प्रयागराज से ऐसे धंधे में लिप्त लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है|