Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

टूडियार गॉव की दो वर्षो से पुलिया क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार मौन

SV News

आवागमन में राहगीरों को बरसात के दिनों में होती है परेशानी

बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। कोरांव अंतर्गत उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे अंतिम गॉव टूडियार गॉव के विकास की पटकथा स्थानीय नेताओ और अफसरों की कुछ अलग ही बया करती है हकीकत में देखे तो कुछ और ही है||भोगन-टूडियार मार्ग में बनी पुलिया पानी के तेज बहाव व मानकविहीन कार्यो के चलते दो वर्षो से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है निरन्तर हादसे को दावत दे रही है|जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग कई शिकायत के बाद भी कुम्भकर्णी निद्रा में मौन पड़ा हुआ है|वही ग्रामीणों द्वारा कई बार उपजिलाधिकारी समेत कई अफसरों से शिकायत की गयी लेकिन शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से ग्रामीणों में आक्रोस व्याप्त है|वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज से पुलिया निर्माण कराने की मांग की है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad