प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले एक दरोगा व एक आरक्षी को निलंबित कर दिया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय ने द्वारा रविवार को थाना बहरिया में पंजीकृत मु०अ०सं० 204/2022 धारा 147/406/323/504/506 भा0द0वि0 की विवेचना मे लापरवाही व उदासीनता बरतते हुए अभियोग से सम्बन्धित माल मसरूका के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही न करने व उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद अभियुक्त का रिमाण्ड न लेकर मनमाने तरीके से अभियुक्त को लाभ पहुंचाने की नीयत से कार्य करने के गम्भीर प्रकरण में उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सिकन्दरा थाना बहरिया को निलंबित कर दिया। दरोगा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है। वहीं यूपी 112 के आरक्षी रमेश कुमार, थाना अतरसुइया के क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत पीआरवी 4510 पर कार्यरत/ड्यूटी के दौरान वर्दी में इनके द्वारा किये कृत्य से सोशल मीडिया पर हुए वीडियो वायरल से पुलिस की छवि धूमिल हुई। जिसका संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा आरक्षी रमेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गई है।